Hindi, asked by nancylathwal39, 5 months ago

दोना कै से खाली हो गया ?​

Answers

Answered by nidhiverma777777
0

सरकार ने प्लास्टिक पर प्रतिबंध क्या लगाया इससे जुड़े कई व्यवसाय बंद होने की ओर हैं। पालीथिन का कारोबार बिल्कुल ठप है। थोक कारोबारी से लेकर फुटकर विक्रेता तक की दुकानें बंद हो चुकी हैं। पालीथिन छोड़ अब लोग नए व्यवसाय की तलाश में हैं। दूसरे प्लास्टिक उत्पाद के व्यवसाय पर भी इसका गहरा असर पड़ रहा है। हालांकि 15 अगस्त तक अन्य उत्पादों पर ढिलाई दी गई है। फिर कारोबारी अभी से सजग हो गए है। नए कारोबार तलाशे जा रहे हैं। शादी समारोह में प्लास्टिक गिलास, दोने, पत्तल का चलन इधर दो दशक से है। इन्हीं उत्पादों पर सभी तरह के आयोजन के खान, पान निर्भर करते हैं।

Similar questions