Hindi, asked by kumudinigupta39dpv, 1 month ago

दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखकर अनुरोध कीजिये कि हिंदी भाषाके अधिकारी को प्रयोग के लिए अपने समाचार पत्र के माध्यम से समाज के प्रेरित कीजिये
please jaldi
I will mark as brainlist
please ​

Answers

Answered by MohammadFazil123
5

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय

दैनिक समाचार पत्र

अजमेर, राजस्थान

विषय - दैनिक समाचार पत्र में हिन्दी भाषा के अधिकारियों के प्रयोग से समाज को प्रेरित करने हेतु।

महोदय,

नम्र निवेदन है, कि मैं और मेरी कॉलोनी के अधिकांश लोग दैनिक समाचार पत्र रोज प्रातः काल पढ़ते हैं। आपके समाचार पत्र को पढ़ कर बहुत आनन्द आता है, परन्तु हमारे यहां लोग हिन्दी भाषा में समाचार पत्र को अधिक पढ़ना पसंद करते हैं।

अतः आपसे निवेदन है कि हिन्दी भाषा का प्रयोग करने वाले अधिकारियों की संख्या को बढ़ाने की कृपा करे। इससे लोगों में हिन्दी भाषा के प्रति प्यार और सद्भावना जागृत होगी और हिन्दी के माध्यम से समाज में लोगों को कोरोनावायरस के दौर में प्रेरित करना और अधिक सरल हों जाएगा।

सधन्यवाद

प्रार्थी

मोहम्मद फ़ाज़िल

आजाद नगर, अजमेर

Similar questions