Science, asked by ajaynarwal103, 4 months ago

दून क्या है यह कहां पाई जाती है​

Answers

Answered by xXitzpalluXx
6

मध्य हिमालय व महान हिमालय के बीच पाई जाने वाली घाटियों को "दून" कहते हैं। जैसे-देहरादून, कोटलीदून, पाटलीदून!!!

Answered by bhatiamona
1

दून पर्वतीय क्षेत्रों में पाई जाने वाली उन संकीर्ण, पतली और अनुदैर्ध्य घाटियों को कहते हैं, जो हिमालय के पर्वतीय क्षेत्रों में पाई जाती हैं।

व्याख्या :

यह घटिया निम्न हिमालय और शिवालिका पर्वत श्रेणी के बीच लंबवत फैली हुई है। इन घाटियों को दून घाटी कहा जाता है।

उदाहरण के लिए देहरादून, कोठारीदून, पतलीदून आदि घाटियां दून घाटी का उदाहरण हैं। देहरादून घाटी एक शहर के रूप में बसी हुई है, जो कि उत्तराखंड राज्य का एक प्रमुख शहर है, और उत्तराखंड राज्य की राजधानी भी रह चुकी है।

Similar questions