Sociology, asked by ramyadav56, 6 months ago

थान खमरिया को संस्कृत में क्या कहते हैं​

Answers

Answered by Anonymous
5

Explanation:

प्राथमिक विद्यालय खमरिया में 26 जनवरी से चल रही पन्द्रह दिवसीय संस्कृत वाग्व्यवहार कार्यशाला का समापन हुआ। समापन समारोह की शुरुआत अतिथियों ने दीप जलाकर की। बच्चों ने संस्कृत में सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की।

मुख्य अतिथि के रूप में कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका रिहाना और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका सोनी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सबा परवीन ने की। विद्यालय के बच्चों ने अतिथियों के सम्मुख संस्कृत में संख्या, संख्यागीत, बालगीत 'कन्दुकेन क्रीडन्ति बालकाः और चटका ब्रूते चूं चूं चूं के साथ परिचय आदि अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। विशिष्ट अतिथि सोनी ने ऐसी कार्यशालाओं की पुनरावृत्ति के लिए विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्ष सबा परवीन ने कहा कि बहुत ही कम समय में बच्चों ने बहुत कुछ सीख लिया। संचालन उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की प्रशिक्षक सविता मौर्य ने किया।

Similar questions