Hindi, asked by taniyajangir4, 9 months ago

थोङ्‌ला के पहले के आखिरी गाँव पहुँचने पर भिखमंगे के वेश में होने के बावजूद लेखक को ठहरने के लिए उचित स्थान मिला जबकि दूसरी यात्रा के समय भद्र वेश भी उन्हें उचित स्थान नहीं दिला सका। क्यों?

Answers

Answered by mk6934107
17

Explanation:

क्योंकि थोड़ा के लोग भीख मंगो को चोर समझते हैं और उन्हें अपने घर में नहीं आने देते अपने घर के पास खड़े भी नहीं होने देते इसलिए उन्हें वहां पर रहने के लिए उचित स्थान नहीं मिला वहां के सुनसान इलाकों में चोर भद्र वेश बनाकर लोगों को लूटीन देने के बाद उनको मार देते हैं ताकि किसी को उनके ऊपर शक ना हो और यहां के लोग हमेशा अपने अपने हाथों में हथियार लेकर रखते हैं

Answered by Braɪnlyємρєяσя
19

 \impliesइसका मुख्य कारण था-संबंधों का महत्त्व। तिब्बत में इस मार्ग पर यात्रियों के लिए एक-जैसी व्यवस्थाएँ नहीं थीं। इसलिए वहाँ जान-पहचान के आधार पर ठहरने का उचित स्थान मिल जाता था। बिना जान-पहचान के यात्री को भटकना पड़ता था। दूसरे, तिब्बत के लोग शाम छः बजे के बाद छङ पीकर मस्त हो जाते थे। तब वे यात्रियों की सुविधा का ध्यान नहीं रखते थे।

Similar questions