Hindi, asked by chitraanegi1985, 5 months ago

दिन में तारे दिखाई देने का अर्थ और वाक्य प्रयोग​

Answers

Answered by rathorehimanshu120
1

Answer:

दिन में तारे दिखाई देना” इस मुहावरे का अर्थ है कि— घबरा जाना, मानसिक कष्ट या तनाव के कारण बौखला जाना, अजीब हालत होना, अत्याधिक कष्ट या दुख के कारण दिमाग ठिकाने पर न रहना, दुःख की अधिकता के कारण होश ठिकाने न रहनa

उदाहरण: १. ... जागतिक मंदी के दौरान हमारे पडोसी अंकल की नोकरी चली जाने के बाद उन्हें दिन में तारे दिखे।

Mark me as brain list....

Answered by kirtipal1404
4

दिन में तारे दिखाई देना” इस मुहावरे का अर्थ है कि— घबरा जाना, मानसिक कष्ट या तनाव के कारण बौखला जाना, अजीब हालत होना, अत्याधिक कष्ट या दुख के कारण दिमाग ठिकाने पर न रहना, दुःख की अधिकता के कारण होश ठिकाने न रहना,

उदाहरण:

१. भारतीय बल्लेबाज (बैट्समैन) युवराज सिंह ने 6 गेंद (बॉल) पर 6 छक्के (सिक्स) लगा कर इंग्लैंड के गेंदबाज (बॉलर) स्टुअर्ट ब्रॉड को दिन में तारे दिखाये।

२. हमारे पडोस के अंकल को चार लड़किया है। अपनी बेटियोंकी शादी में लगने वाले खर्चे की चिंता में वे हमेशा रहते थे। जागतिक मंदी के दौरान हमारे पडोसी अंकल की नोकरी चली जाने के बाद उन्हें दिन में तारे दिखे।

३. मेरे दोस्त को उसके पिताजी ने परीक्षा के दिनोंमें स्कुल के ग्राउंड में खेलते हुए देखा। उसे सभी लोगोंके सामने ऐसा पीटा की उसे दिन में भी तारे दिखाई दिए

hope it's helps you

Similar questions