Hindi, asked by Salini1084, 1 year ago

दिन में दो बार नियम से महासागरीय जल का उठना एवं गिरना कहलाता है-
A ज्वार-भाटा
B महासागरीय धाराएँ
C तरंगें।
D

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर होगा...

➲ ज्वार-भाटा

स्पष्टीकरण...

दिन में दो बार नियम से महासागरीय जल का उठना एवं गिरना ज्वार-भाटा कहलाता है।

ज्वार भाटा एक ऐसी प्राकृतिक क्रिया है, जो समुद्र में नियमित रूप से रोज घटित होती है। ज्वार-भाटा आने का मुख्य कारण चंद्रमा एवं सूर्य की आकर्षण शक्ति है, जिसके कारण पृथ्वी पर उपस्थित सागरीय जल ऊपर व नीचे गिरता है। इस क्रिया को ज्वार-भाटा कहते हैं। जब सागर का जल ऊपर उठकर आगे की ओर बढ़ता है तो ऐसी स्थिति को ज्वार कहा जाता है। और जब सागर का जल नीचे गिरकर पीछे सागर की ओर लौटता है तो ऐसी स्थिति को भाटा कहा जाता है। सुबह दिन के समय ज्वार की प्रक्रिया होती है और शाम को सूरज डूबने के समय भाटा की प्रक्रिया होती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions