Hindi, asked by 123vibhudeshmukh, 1 month ago

दीना ने कितने रुपए गिनकर टोपी पर रख दिए?

Answers

Answered by shishir303
1

¿ दीना ने कितने रुपए गिनकर टोपी पर रख दिए ?

➲ दीना ने एक हजार रुपये गिनकर टोपी पर रख दिए।

❝ कोलो के सरदार ने दीना के सामने यह शर्त रखी थी कि वह एक दिन में पैदल चलकर जितनी जमीन नाप डालेगा, उतनी जमीन उसकी हो जाएगी, लेकिन इस एक दिन के लिए उसे 1000 रुपये का मूल्य देना होगा और वह जहाँ तक गया है, वहाँ से उसे आरंभ करने वाली जगह तक सूर्यास्त से पहले वापस लौट आना होगा। यदि सूर्यास्त से पहले वापस उसी जगह तक लौट कर नहीं आ पाता है, तो उसके दिए गए हजार रुपए जब्त हो जाएंगे और उसे कोई जमीन नहीं मिलेगी। ❞

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by aarushtiwari269
0

दीना ने एक हजार रुपये गिनकर टोपी पर रख दिए।

Refer the notes :)

hope it helps

Similar questions