Hindi, asked by devilamaya1, 1 year ago

दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए जल संकट की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए नगर पालिका के अधिकारी को पत्र लिखिए जिसमें बारिश के जल की संचय करने के लिए व्यापक स्तर पर परियोजना चलाने का सुझाव दिया हो​

Answers

Answered by bhatiamona
86

Answer:

सेवा में,

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,

शास्त्री नगर पालिका  ,

शिमला ।

दिनांक : 12-02-2017  

शिमला 171001

विषय : दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए जल संकट की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए के बारे में पत्र|

महोदय,

           सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विनोद  कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई कॉलोनी क्न्लोग मैं रहता हूँ| मैं आपको अपने कॉलोनी में  जल संकट के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में सूचित  चाहता हूँ| शहर में बीते दो माह से थीं दिन एक बार पानी आ रहा है जिससे कारण बहुत परेशानी हो रही है |  पानी पीने के लिए भी पूरा नहीं हो रहा है | मेरा आपसे विनम्र प्रार्थना हैं की आप जिसमें बारिश के जल की संचय करने के लिए प्रबंध करें | इस समस्या का समाधान शीघ्र करने की कृपा करें| आशा हैं की आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए इसका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।

धन्यवाद।  

भवदीय,

विनोद  कुमार  

सी.पी.आर.आई कॉलोनी  

शिमला  

23-03-2019

Answered by kartardivu41
12

Explanation:

hope

it

will

help

you

friend

Attachments:
Similar questions