Hindi, asked by swatigoldy137, 5 months ago

*"दान" प्रत्यय से बना शब्द नहीं है:*

1️⃣ इत्रदान
2️⃣ खानदान
3️⃣ दानवीर
4️⃣ पीकदान​

Answers

Answered by vikasbarman272
0

विकल्प 3️⃣ इसका सही उत्तर है ।

  • दानवीर, "दान" प्रत्यय से बना शब्द नहीं है ।
  • इस शब्द में दान आगे जुड़ा है, इस कारण यह प्रत्यय नही हो सकता है ।
  • प्रत्यय की परिभाषा : ऐसे शब्दांश जो सदैव किसी धातु के पीछे जुड़ते हैं, प्रत्यय कहलाते हैं । किसी धातु में प्रत्यय जोड़ने पर उसका अर्थ बदल जाता है ।
  • प्रत्यय के प्रकार
  1. कृत प्रत्यय, इसके क्रिया शब्द प्रयुक्त होते हैं ।
  2. तद्धित प्रत्यय, इसमे संज्ञा, विशेषण शब्द प्रयुक्त होते हैं ।

अन्य विकल्पों की जानकारी

1️⃣ इत्रदान : इसमे दान शब्द, इत्र के पीछे जुड़ा है ।

2️⃣ खानदान : इसमे दान शब्द, खान के पीछे जुड़ा है ।

4️⃣ पीकदान : इसमे दान शब्द, पीक के पीछे जुड़ा है ।

For more questions

https://brainly.in/question/6135739

https://brainly.in/question/10206766

#SPJ1

Similar questions