दिन-रात कौन सी संज्ञा है?
Answers
Answered by
4
दिन-रात कौन सी संज्ञा है?
दिन रात में भाववाचक संज्ञा होती है|
भाववाचक संज्ञा की परिभाषा
भाववाचक संज्ञा: जिन शब्दों से किसी चीज और व्यक्ति के गुण, दोष, महत्त्व, विशेषता, स्वभाव, अवस्था, दशा आदि के गुण का पता चलता है उनको हम भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे
मोहन को बहुत भूख लगी है |
भूख शब्द भूख होने के भाव का बोध हो रहा है।
राम का बचपन गरीबी में कटा|
गरीबी शब्द से गरीब होने के भाव का बोध हो रहा है। अतः गरीबी एक भाववाचक संज्ञा शब्द है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/2802948
What is भाववाचक संज्ञा of सफेद & हरियली
Answered by
5
Answer:
दिन - रात भाववाचक संगया है।
Similar questions