Hindi, asked by ankitapchavan34, 5 months ago

दीन दुखियों की सेवा करना अधिक श्रेष्ठ है, इस विषय पर अपने विचार लिखिए ​

Answers

Answered by Abhinav9308
2

Answer:

Jagran Logoकोरोना

दीन दुखियों की सहायता करने को आगे आएं

28_09_2016-27pilp18-c-.5.jpg

Subscribe to Notifications

परमब्रह्म की अनुकंपा से हमें ये मानव जीवन प्राप्त हुआ है। हम अपने जीवन को सार्थक कैसे बनाएं? प्रत्येक मानव को अपने जीवन के दायित्वों के बारे में विचार करना चाहिए और उस पर अमल करने का प्रयत्न करना चाहिए। मेरे विचार से अपने दायित्वों को तीन भागों में बांटना चाहिए। यदि देश है तो समाज है, समाज है तो परिवार है। सर्वप्रथम हमें देश के लिए योगदान देना चाहिए। चाहे वह योगदान छोटा हो या बड़ा। योगदान के कई प्रारूप हो सकते हैं जैसे-किसान अथक प्रयास करके अधिक अनाज उत्पन्न करे, जिससे देश में खुशहाली और समृद्धि आएगी। शिक्षक को चाहिए कि वह अपने विद्यार्थियों को वह ज्ञान दें जो उसके जीवन और व्यवहार में सार्थक हो। खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके देश की उन्नति में चार चांद लगना चाहिए। सामान्य मनुष्यों को केवल इतना सोचना चाहिए कि ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे देश की गरिमा को ठेस पहुंचे और देश की उन्नति में बाधा को जैसे-कर चोरी, हड़तालें, इधर-उधर गंदगी फैलाना और आपस में भाईचारा न रखना। जरा हम सोचे-जबकि देश के सैनिक देश की रक्षा करते-करते अपने प्राणों की बलि तक दे देते हैं।

'जब सेना के जवान रात में जगते हैं,

तभी हम लोग रात में चैन की नींद सोते हैं।

Explanation:

Hope it will help.

Similar questions