'दिन, दीन' इन भिन्नार्थक शब्दों का अर्थ क्या है?
Answers
Answered by
7
Answer:
din =day
and deen= dayalu
Answered by
0
'दिन, दीन' इन भिन्नार्थक शब्दों के अर्थ निम्नलिखित है ।
दिन का अर्थ होता है वार
दिन का अर्थ होता है गरीब ।
श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द
ऐसे शब्द जो सुनने में समान लगते हैं परन्तु उनके अर्थ भिन्न भिन्न होते है , उन शब्दो को श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द कहते है।
उदाहरण
- अंस , अंश
अंस का अर्थ है कंधा व अंश का अर्थ है
हिस्सा।
- अंबु, अंब
अंबु का अर्थ है जल तथा अंब का अर्थ है माता,
आम ।
- अली, अलि
अली का अर्थ है सखी व अलि का अर्थ है
भौंरा ।
- असन, आसान
असन - भोजन , आसन - बैठने की वस्तु ।
- अभय, उभय
अभय - न डरने वाला , उभय - दोनों ।
#SPJ2
Similar questions