Hindi, asked by ayushmahajan12345678, 4 days ago

'दैनंदीन जीवन में विज्ञापन कामहत्व' इस विषयपर अपने
विचार 8 से 10 पंक्तियों में व्यक्त कीजिए।​

Answers

Answered by patharevijay317
2

Answer:

दैनंदिन जीवन में विज्ञापन बहुत महत्व रखते हैं|

विज्ञापन का मूल उद्देश्य होता है- किसी भी वस्तु , सेवा के बारे में लोगों को जागरूक करना होता है | विज्ञापन की सहायता से हम सूचना दे सकते है , और कोई चीज़ घूम हो गई हो उसका भी विज्ञापन दे सकते है | अपनी नए व्यापार के बारे में बता सकते है |

विज्ञापन की सहायता से हम घर में रहकर भी अपना काम कर सकते है | यदि हमारी कोई चीज़ खो गई हूँ , या हम कोई व्यापार खोना चाहते है, कीस को संदेश देना , कोई सूचना देनी हो , हम विज्ञापन के जरिए आसानी सब तक अपनी बार पहुंचा सकते है|

विज्ञापन छोटा होना चाहिए , और उसमे सही जानकारी होनी चाहिए और नाम ,पता , स्थान . नंबर पका होना चाहिए |

किसी भी वस्तु अथवा सेवा के बारे में उपभोक्ता को शिक्षित करना तथा उसे खरीदने के लिए प्रेरित करना। विज्ञापन नए उत्पाद की मांग में वृद्धि तथा पुराने उत्पादक की मांग को बनाए रखने में मदद करता है।

Answered by pjaswantchandel
0

Answer:

दैनंदिन जीवनात अनेक विषयांवर विज्ञापन हमे देखने मिळते है।

इन विज्ञापनो सेभी हमे रोहित सी नई चीजें सिख ते है।

Similar questions