Hindi, asked by kishornyk2, 5 months ago

दैनंदिनी लिखने के लाभ विषय पर चर्चा में अपने मत व्यक्त कीजिए​

Don't give irrelevant Answers......

Answers

Answered by Anonymous
7

दैनंदिनी means dairy

रिफ्रेंस डायरी लेखन के फायदे

दोस्तों रिफ्रेंस डायरी लेखन मतलब ऐसा डायरी लेखन जिसके अंदर सभी तरह की चीजे आ जाती हैं। जैसे स्कूल कॉलेज बिजनेस । मतलब सब कुछ आ जाता है। रिफ्रेंस डायरी लेखन के कुछ आम फायदे हैं। और रिफ्रेंस डायरी लेखन दुनिया के बहुत सारे लोग करते हैं।

डायरी लेखन के फायदे यह हमारी यादों को ताजा करती है

रिफ्रेंस डायरी लेखन के अंदर आमतौर पर पूरे दिन का डेटा नहीं लिखा जाता है। और इसके अंदर केवल पूरे दिन की महत्वपूर्ण चीजों को ही लिखा जाता है। दिन के अंदर जो कुछ भी महत्वपूर्ण होता है। वह इसमे लिख दिया जाता है। और जब लंबे समय बाद जब हम इन चीजों को पढ़ते हैं ।तो हमे पूरानी यादे ताजा हो जाती हैं। जोकि डायरी लेखन का काफी बड़ा फायदा है।यदि हम डायरी लेखन नहीं करेंगे तो हमारी लाइफ के अंदर घटचुकी छोटी छोटी घटनाएं हम भूल जाएंगे । लेकिन डायरी लिखने से हम उनको दुबारा याद कर पाएंगे।

अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का जरिया

दोस्तों आपने इस बात को नोटिस किया होगा कि जिंदगी के अंदर कुछ बाते या कहें कि कुछ फिलिंग ऐसी होती हैं कि उनको किसी को बताया नहीं जा सकता उन्हें तो केवल कागज पर ही लिखा जा सकता है। जैसे की आपकी फ्रेंड आपके बारे मे क्या सोचती है ? आप यह उससे पूछोगे तो वह कोई खास उत्तर नहीं दे पाएगी । लेकिन यदि आप उसकी डायरी पढ़ोगे तो आपको अवश्य ही सही सही पता लग जाएगा कि आपके प्रति उसकी क्या फिलिंग है। फिलिंग कुछ ऐसी ही चीज है जिसे बताया नहीं जा सकता है। और आप यदि अपने जीवन साथी की फिलिंग को जनना चाहते हैं तो आपके बस एक मात्र तरीका है। और वह उसकी लिखी डायरी को पढ़कर देख लेना । यदि वह डायरी नहीं लिखते तो आपके पास कोई तरीका नहीं है।

डायरी लेखन का महत्व डायरी आपका सबसे अच्छा दोस्त

जब आप दुखी होते हो या बहुत ज्यादा खुश होते हो तो अपने सबसे करीबी दोस्त को जाकर बताते हो कि आपने आज क्या किया ? डायरी आपके दोस्त से भी बहुत अच्छी है। आप इसके अंदर अपनी खुशी और गम दोनों को लिखते हो । मतलब यह आपके दोस्त की भांति होती है और इसमे लिखने के बाद आपको ऐसा लगेगा जैसे कि आपने अपने मन की बात अपने दोस्त से कहदी हो । यकीन मानों जब आप बहुत ज्यादा दुखी होते हो तो आपको अपना दुख डायरी के अंदर लिखने से अच्छा महसूस होगा ।

thanks ............

Similar questions