थानाध्यक्ष को अपने क्षेत्र में बढ़ते अपराधों की शिकायत हेतु पत्र in Hindi gerammer
Answers
नई दिल्ली
दिनांक : .........
सेवा में
एस○ एच○ ओ○
मालवीय नगर थाना
मयूर विहार फेस-1,
नई दिल्ली- 91
मान्यवर,
पिछले कुछ दिनों से हमारी कॉलोनी मयूर विहार फेस-1 में अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन कोई न कोई घटना घट ही जाती है। जब से यहाँ शराब की दुकान खुली है, तब से तो हालत और भी खराब हो गई है। लड़कियों-महिलाओं से छेड़छाड़ तो आम बात हो गई है। अंधेरे में सड़क पर चलती औरतों के गले से चेन झपट ली जाती है।
आपसे निवेदन है कि यहाँ की गस्त बढ़ाई जाए तथा यहाँ के 'बीट कांस्टेबल' को विशेष आज्ञा दी जाए।
आशा है, आप इस क्षेत्र के बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण लगाकर यहाँ के निवासियों में सुरक्षा की भावना पैदा करेंगे।
Explanation:
कुछ दिनों से आपके क्षेत्र में अपराध बढ़ने लगे हैं उनकी रोकथाम के लिए थाना अध्यक्ष को पत्र लिखिए
सेवा में ,
थाना अध्यक्ष
राजौरी गार्डन थाना
नई दिल्ली
महोदय ,
मैं आपका ध्यान रघुबीर नगर क्षेत्र में बढ़ते हुए अपराधों की ओर आकर्षित करना चाहता हूं , ताकि इन पर नियंत्रण पाया जा सके |इस क्षेत्र में पिछले माह से चोरी की घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है लगभग 15 वारदातें हो चुकी है छीना-झपटी की वारदातों में होना तो सामान से बात हो गई है दिनदहाड़े कुछ युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर महिलाओं के गले से चेन झपट ले जाते हैं और कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता ।4-5 घटनाएं ऐसी घट चुकी है आपके थाने में कई रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं आपसे अनुरोध है कि इस क्षेत्र में पुलिस की विशेष व्यवस्था की जाए ताकि इस प्रकार की वारदातों को रोका जा सके
धन्यवाद सहित ,
भवदीय
कृष्णकांत
रघुवीर नगर निवासी संघ