Hindi, asked by ruchi90007, 8 months ago

दुनिया भर में सबसे श्रेष्ठ देश कौन सा है और क्यों आंसर बताइए हिंदी में​

Answers

Answered by itzpreetkaur
4

Answer:

हमारे इस सवाल के जवाब में हर देश के नागरिक का यही दावा होगा कि उनका देश सबसे महान है. हमारा भारत भी एक महान देश है. इसमें कोई दो राय नहीं.

सवाल ये है कि ऐसी क्या बातें हैं, जो किसी देश को महान बनाती हैं?

पिछली क़रीब एक सदी से किसी देश की महानता के दो पैमाने चलन में हैं. एक तो ये कि उस देश की जीडीपी क्या है? यानी वो देश कितना कमाता है. दूसरी, किसी देश में बेरोज़गारी की दर.

इन दो पैमानों पर हम किसी देश की आर्थिक तरक़्क़ी को तो माप सकते हैं. मगर इससे ये पता नहीं लगाया जा सकता कि वो देश अपने नागरिकों की सेवा किस तरह से करता है. उन्हें कैसी सुविधाएं देता है. ज़िंदगी जीना कितना आसान बनाता है.

इसीलिए ज़रूरी है कि हम हर देश को सामाजिक तरक़्क़ी के पैमाने पर कसें. ये जानें कि वो अपने नागरिकों के खान-पान, तालीम, सेहत और घर-बार की ज़रूरतों का ख़याल कैसे रखते हैं. कौन सा देश ऐसा है, जहां समाज के हर तबक़े को बोलने की आज़ादी हासिल है. उसे ख़ुद को दबाए जाने का एहसास नहीं होता.

Hope this helps you☺

Answered by tripathisarthak8714
0

Answer:

इसका जवाब होगा:-

Explanation:

डिफेंस के तरफ। से देखा जाए तो अमरीका श्रेष्ठ है। भारत एक डेमोक्रेट के तरीके से श्रेष्ठ है।

हमे फॉलो करें। और आंसर को लाइक करे। धन्यवाद

Similar questions