Hindi, asked by amansinghrana943, 9 days ago

दुनिया का सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल​

Answers

Answered by dk7110088
0

Answer:

नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त अब यूजर्स उसके डिजाइन, डिस्प्ले और बैटरी जैसे बाकी फैक्टर्स से पहले कैमरा चेक करते हैं। अच्छा कैमरा अब अच्छे स्मार्टफोन की पहचान बन चुका है और मोबाइल फटॉग्रफी वक्त बीतने के साथ-साथ लगातार बेहतर हुई है। स्मार्टफोन्स के कैमरा का पूरा टेस्ट DxO Mark करता है और इसकी रेटिंग अच्छी कैमरा परफॉर्मेंस को डिफाइन करती है। यह वेबसाइट अलग-अलग लाइटिंग कंडीशन और मोड्स में कैमरा सैंपल्स को टेस्ट करती है और फाइनल रेटिंग देती है। अगर आप जानना चाहते हैं कि दुनिया का सबसे दमदार कैमरा स्मार्टफोन कौन सा है, तो आइए DxO Mark की टॉप 10 लिस्ट पर नजर डालते हैं।

दूसरी पोजीशन पर हुवावे का सब-ब्रैंड ऑनर अपने Honor 30 Pro+ फोन के साथ है। 125 पॉइंट्स स्कोर करने वाले इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर रियर पैनल पर दिया गया है।

टॉप तीन की लिस्ट में Oppo Find X2 Pro ने 124 पॉइंट्स स्कोर करते हुए जगह बनाई है। इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल क्वॉड-बेयर प्राइमरी सेंसर के अलावा 48 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

Similar questions