Social Sciences, asked by niidhx8188, 1 year ago

दुनिया के सबसे बड़े सैन्य कार्गो विमान सी-130 ने पहली उड़ान कब भरी थी?

Answers

Answered by Anonymous
0

दुनिया के सबसे बड़े सैन्य कार्गो विमान सी-130 ने पहली उड़ान 23 अगस्त 1954 में भरी थी| इस चार इंजन वाले मालवाहक विमान को लॉकहीड कंपनी (अब लॉकहीड मार्टिन) ने बनाया था। सी-130 जे, लॉकहीड सी-130 हरक्यूलस के नए इंजन, फ्लाइट डेक और अन्य प्रणालियों के साथ अपडेट वर्जन है।वर्तमान में भारत सहित 20 से अधिक देश इस विमान का इस्तेमाल कर रहे है| हाल ही में केरल बाढ़ में यह विमान रेस्क्यू अभियान में अहम भूमिका निभा रहा है|...  

Similar questions