Hindi, asked by meenakk2345, 6 months ago

दुनिया क्या देखना पसंद करती है ? *

(क) बाहरी चमक-दमक

(ख) स्वभाव

(ग) रिश्तेदारी

(घ) इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by shishir303
2

सही जवाब है...

(क) बाहरी चमक-दमक

स्पष्टीकरण:

दुनिया बाहरी चमक-दमक देखना पसंद करती है।

ये मानवीय मूल स्वभाव कि वह दिखावे और बाहरी चमक-दमक की ओर जल्दी आकर्षित होता है। अगर कोई बाहर से दिखने में चमक दमक वाला, सुंदर आकर्षक प्रतीत हो रहा हो तो दुनिया वाले उसके पीछे उसको सलाम करेंगे, भले ही अंदर से उसका स्वभाव या चरित्र कैसा भी हो। बाहरी चमक-दमक से तात्पर्य धन और वैभव का प्रदर्शन से है। ये दुनिया धन और वैभव का दिखावा करने वालों के पीछे ही भागती है, उन्हीं को पसंद करती है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions