Hindi, asked by ishitha23, 1 month ago

दुनिया में अच्छे-बुरे दोनों तरह के लोग होते हैं। एक अच्छा पड़ोसी जहाँ आपका उत्तम मित्र साबित होता है, वहीं स्वभाव से बुरा पड़ोसी आपका सुख-चैन छीन लेता है। अपने पड़ोसी के स्वभाव की चर्चा कीजिए और बताइए उसकी कौन-सी बात आप जीवन भर नहीं भूल पाएँगे।

Answers

Answered by gargi0267
2

Answer:

sorry dude I didn't understand your question please write it properly and carefully

Answered by hacker3942m
0

पड़ोसी हमारे जीवन में हमारे रिश्तेदारों की तरह ही महत्वपूर्ण होते है। जरूरत के समय पर वे हमारी मदद करते है।

कुछ पड़ोसी अच्छे तो कुछ बुरे होते है। भगवान की कृपा से मुझे अब तक अच्छे पड़ोसी ही मिले है।

मेरे पड़ोसी का नाम है रमेश कुमार। वे पेशे से एक शिक्षक है। वे बड़े ही दयालु और विनम्र है। हमेशा जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते है।

उनसे सीखने लायक बहुत सारी बातें है। वे कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासन प्रिय, ईमानदार और मेहनती है। मुझे वे पढ़ाई में मदद करते है।

हमारे इलाके में रहनेवाले गरीब और जरुरतमंद बच्चों को वे मुफ्त में पढ़ाते है। उनका मानना है, हर व्यक्ति को शिक्षित होना चाहिए।

सचमुच, उनके जैसा पड़ोसी मिलना भाग्य की बात है।

Similar questions