Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

दुनिया में सबसे बड़ा स्वार्थ क्या है? ​


nitya52: ruppees ka

Answers

Answered by SreeHarshaPS
2

प्रिय मित्र,

मेरा सर्वोत्तम उत्तर यहा स्पष्ट रुपी प्रस्तुत है,

स्वयं के लिए जीना और मरना इस संसार का सबसे बड़ा स्वार्थ है। दूसरों के लिए मदद करना हेतु मरना वह मृत्य 'सुमृत्यु'है।

क्योंकि मनुषय जीवन स्वयं के लिए जीने नहीं जाता मगर दूसरों के लिए समर्पित किया जाता हैं।

जो स्वयं के लिए जीता है वह मनुष्यता नहीं बल्कि वह पशु-प्रवृत्ति है। और यही है सबसे बड़ा स्वार्थ भी।

जो स्वयं के अग्नि के चिता से 'अहम् ब्रह्मास्मि'

मानता है उसका आजन्म जीवन व्यर्थ है।

।।दूसरों के लिए जीयो,दूसरों के लिए सुमृत्यु

प्राप्त करो।।

यही है मनुष्यता की गीत।

आशा है कि आप इस उत्तर को स्पष्ट समझ लिया।

निवेदन है कि आप इस उत्तर को BRAINLIEST उत्तर का पद की कृपा करें।

धन्यवाद सहित।

# जानिये सरल लेकिन महत्वपूर्ण

शत्रु हो खण्ड-खण्ड !

हो श्रेष्ठ मेरा भारत अखण्ड !


SreeHarshaPS: thanks for making this answer as brainliest
SreeHarshaPS: I mean thnx for recognising this answer
SreeHarshaPS: happy holi !
Answered by dhwani1324
1

selfishness is the answer

Similar questions