English, asked by ThakurAbhinaysingh, 4 months ago

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति है जिसने जीवन में कठिनाइयों का सामना ना किया हो की ​

Attachments:

Answers

Answered by ramakrishna246
0

Answer:

sorry language problem

Answered by Jasleen0599
0

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति है जिसने जीवन में कठिनाइयों का सामना ना किया हो की

  • दुनिया में शायद ही कोई शख्स होगा जिसने जिंदगी में मुश्किलों का सामना न किया हो। जो लोग जीवन में बाधाओं को दूर करते हैं वे उन लोगों की तुलना में अधिक सुरक्षित होते हैं जिन्होंने कभी उनका सामना नहीं किया है। कभी-कभी हम असफलताओं से निराश हो जाते हैं। जीवन में ऐसे हालात सबके साथ आते हैं, मुश्किलों का हिम्मत से डटकर सामना करने वाला ही अंत में सफल होता है। किसी ने सही कहा है - "संघर्ष ही जीवन है। जीवन ही जीवन है।"
  • एक अच्छा और मजबूत इंसान बनाने के लिए हमें अपने जीवन में कितनी ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है
  • कठिनाइयाँ हमारे जीवन को सुंदर और आसान बनाती हैं, हमें हमेशा कठिनाइयों का सामना करना चाहिए और उनसे भागना नहीं चाहिए
  • यामीन जी, जीवन की राह आसान नहीं है। सब किस्मत की बात है। किसी की राह में फूल हैं तो किसी की राह में कांटे। मुश्किलें सावन में दिखने वाले वो काले धब्बे हैं, जिसके बाद फटने के बाद बारिश होती है। जिस तरह बारिश आपको खुश करती है, उसी तरह बाधाएं भी जीवन को सुंदर बनाती हैं। हमें उनसे सीखना चाहिए। कठिनाइयां हमारी कमजोरी नहीं, हमारी ताकत होनी चाहिए।

#SPJ2

Similar questions