Hindi, asked by ns9422056, 16 days ago

दुनिया से आधे से अधिक ताकतवर स्त्रियों के पास किस प्रकार है​

Answers

Answered by komalprincess9162
0

Explanation:

मैं सोचता हूँ, स्त्रियों के पास एक महान शक्ति सोई पड़ी हुई है । दुनिया की आधी से बड़ी ताकत उनके पास है । आधी तो इसलिए कहता हूँ कि दुनिया में स्त्रियाँ आधी तो हैं ही । आधी बड़ी इसलिए कि बच्चे उनकी छाया में पलते हैं, वे जैसा चाहें उन बच्चों को परिवर्तित कर सकती हैं । पुरूषों के हाथ में कितनी ताकत हो, लेकिन पुरूष भी एक दिन स्त्री की गोद में होता है, वहीं से अपनी यात्रा शुरू करता है । एक बार स्त्री की पूरी शक्ति जागृत हो जाए और वे निर्णय कर लें कि किसी प्रेम की दुनिया को निर्मित करेंगी, जहाँ युद्ध नहीं होंगे, जहाँ हिंसा नहीं होगी, जहाँ राजनीति नहीं होगी, जहाँ राजनीतिज्ञ नहीं होंगे, जहाँ जीवन में कोई बीमारियाँ नहीं होंगी तो ये संसार स्वर्ग से कम नहीं होगा । जहाँ भी प्रेम है, जहाँ भी करूणा है, जहाँ भी दया है, वहाँ स्त्री मौजूद है । इसलिए मैं कहता हूँ कि स्त्री के पास आधी से भी ज़्यादा बड़ी ताकत है और वह पाँच हज़ार वर्षों से बिलकुल सोई हुई तथा सुप्त पड़ी है । नारी की शक्ति का कोई उपयोग नहीं हो सका है । भविष्य में यह उपयोग हो सकता है । उपयोग होने का एक सूत्र यही है कि स्त्री यह तय कर लें कि उन्हें पुरूषों जैसा नहीं बनना है ।

Similar questions