Hindi, asked by gnanesh90, 3 months ago

दिनकर जी आधुनिक मानव के गुणगान कैसे किया है 10th help me to hindi exam​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ दिनकर जी आधुनिक मानव के गुणगान कैसे किया है ?

✎... दिनकर जी ने आधुनिक मानव के गुणगान करते हुए कहा है कि जो मानव दूसरे मानव से प्रेम का रिश्ता जोड़ ले जो मेरे-अपने बीच की दूरी को मिटा ले, जो मानव स्वयं को पहचान ले, जो अपने मन की कटुता दूर करके भाईचारे से रहे और अपने मन पर अपने हृदय की जीत हासिल कर ले, वही मानव सही अर्थों में सच्चा मानव है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions