Hindi, asked by nkg28851, 3 months ago

दीप जले शंख बजे कौन सी विधा है​

Answers

Answered by shishir303
2

‘दीप जले शंख बजे’ निबंध विधा की रचना है।

‘दीप जले शंख बजे’ कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर द्वारा रचित एक निबंध संग्रह है। इस संग्रह के माध्यम से उन्होंने अनेक निबंधों की रचना की है। इन निबंधो में उन व्यक्तियों के संस्मरण हैं जो साधन और शक्ति के कारण नहीं बल्कि साधना और भक्ति के सफल हुए और इस जगत में देदीप्यमान हुए हैं। जिन्होंने अपने ज्ञान के प्रकाश से जगत को आलोकित किया है। कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर हिंदी साहित्य के एक प्रसिद्ध निबंधकार थे। उनका जन्म 29 मई 1906 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ था। 9 मई 1995 की मृत्यु हो गई।

Answered by SACHINGOTHWAL1976
3

‘दीप जले शंख बजे’ कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’

लेखक द्वारा रचित संस्मरण विधा की रचना है

Similar questions