Hindi, asked by sarveshbaghl736, 1 month ago

दो प्रकार के रशों के नाम बता
औओ

Answers

Answered by shishir303
0

¿ दो प्रकार के रेशों के नाम बताओ...?

दो प्रकार के रेशे के नाम हैं...

  • प्राकृतिक रेशे
  • संश्लेषित रेशे

प्राकृतिक रेशे ➲ वे रेशे को प्राकृतिक रूप से जीव-जंतुओं अथवा वनस्पतियों से प्राप्त होते हैं, उन्हे ‘प्राकृतिक रेशे’ कहा जाता है। जैसे कपास, रेशम, जूट, सन, पटसन आदि।

संश्लेषित रेशे ➲ संश्लेषित रेशे वो रेशे होते हैं, जिन्हें किसी प्राकृतिक स्रोत से नहीं प्राप्त किया जाता है। यह एक तरह की कृत्रिम रेशे होते हैं जो कि मानव निर्मित होते हैं। इन्हें बनाने के लिए रसायनिक पदार्थों और तकनीक का प्रयोग किया जाता है। इन्हें किसी तरह के जंतुओं या पादपों अर्थात पेड़-पौधों से नहीं प्राप्त किया जाता है। जैसे नायलॉन, टेरिलॉन, रेयॉन आदि।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions