History, asked by rajeshyadav8993608, 6 months ago

थे।
प्रश्न.2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
(i) प्रथम खलीफा-अद दक
(ii) सर्फ-
-को कहा जाता था।
(ii) रोम में सिक्कों को
-कहा जाता है।
(iv) मोनालिसा नामक चित्र के चित्रकार
-थे।
Page 1​

Answers

Answered by mrakshay809050
7

Explanation:

1. अब्दुल्लाह इब्न अबू क़ुहाफ़ा

2.सर्फ शब्द अंग्रेजी भाषा से उपजा है, जिसका अर्थ है झागों वाली फेनिल लहर। ऐसी लहर जो तरंग लिए होती है और तटों से टकराती है तो सफेद बुलबुले बिखरा जाती है। सर्फ शब्द की इस खूबी को सचमुच किसी ने आत्मसात किया है तो वह है हिंदुस्तान यूनीलीवर का वर्षों पुराना ब्रांड सर्फ, जिसे अब सर्फ एक्सेल के नाम से जाना जाता है।

3.(aureus) औरियस

4.यह चित्र एक विचारमग्न स्त्री का चित्र है, जो अत्यन्त हल्की मुस्कान लिये हुए हैं. यह संसार की सम्भवत: सबसे प्रसिद्ध पेंटिंग है, जो पेंटिंग और दृष्य कला का पर्याय मानी जाती है. ऐसा कहा जाता है कि इतालवी चित्रकार लियोनार्दो दा विंची ने मोना लीजा नामक यह तस्वीर 1503 से 1506 के बीच बनाई थी.

Similar questions