दीपोत्सवम् आधारितं शितिपत्रिका लिमणि कुरुत
Answers
Answer:
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अयोध्या. अयोध्या में जनता और श्रद्धालुओं की खुशी छुपाए नहीं छुपा रही है। जिधर देखें सिर्फ दीवाली की चर्चा आम है। दीवाली के दीयों की रोशनी से दूर करीब पांच सौ साल के इंतजार के बाद, इस बार रामजन्मभूमि पर भी दीप जलेंगे। राम मंदिर निर्माण की शुरुआत होने के बाद यह पहला दीपोत्सव है। इस बार भगवान राम के परिसर, राम जन्मभूमि में दीपावली मनाई जाएगी। दीयों की रोशनी से पूरा राम जन्मभूमि परिसर जगमग होगा। यूपी सरकार इस दीवाली को यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। सीएम योगी की पूरी कोशिश है कि इस दीवाली में भगवान राम के अयोध्या लौटने पर रामचरित मानस में दीवाली के बारे में जैसा वर्णन है उसका पूरा अक्स उतर दें। पिछले दीपोत्सव के रिकार्ड को तोड़ एक नया रिकार्ड स्थापित करने की पूरी योजना है। जो अयोध्या में दीपोत्सव में दीये नहीं जल सकेंगे सरकार उन्हें निराशा नहीं करेगी।
Explanation:
hope it helps you quickly thanks to my answer mark it a brain list answer