Hindi, asked by aryannmahajan, 6 months ago

दो पेड़ का संवाद लेखन

Answers

Answered by ankittomar2257
1

Answer:

संवाद :-

पहला पेड़ ; और भाई कैसे हो ?

दूसरा पेड़ ; मै तो ठीक हूं तुम बताओ कि तुम कैसे हो ?

पहला पेड़ ; अब क्या बताऊं मै तुम्हे मेरी तो जिंदगी ही ख़तम होने वाली है ।

दूसरा पेड़ ; अरे भाई ! ऐसा क्यों बोल रहे हो ? ऐसा क्या हुआ ।

पहला पेड़ ; मैंने कल दो आदमियों को बात करते हुए सुना था कि " इस पेड़ को काटना पड़ेगा " ।

दूसरा पेड़ ; मै तो तैयार हूं । लेकिन डर है कि वो मेरे लकड़ियों और पत्तो का गलत उपियोग न करे ।

पहला पेड़ ; नहीं करेंगे । वह लोग बच्चो के पड़ने के लिए किताबे बनाएंगे । इससे अच्छी बात क्या हो सकती है ।

दूसरा पेड़ ; हां ! फिर ठीक है । अब मै पूरे तरीके से सहमत हूं ।

Explanation:

संवाद में हम लोग कुछ भी लिख सकते है । दो लोगो के बीच । कुछ भी जो आप चाहो । लेकिन उसमें कोई समझ होनी चाहिए । और आखिरी में अगर कोई उद्देश्य मिल रहा हो । तो और भी अच्छा है ।

Similar questions