दिपावालि के त्योहार पार गाव शहर कि रोनक देखने अपने घर आने का निमंत्रण देते हुअ मित्र/सहेली को अनोप्छरिक पत्र लिखिये ?
Answers
सहेली को पत्र।
Explanation:
दिपावली के त्योहार पार शहर कि रोनक देखने अपने घर आने का निमंत्रण देते हुअ सहेली को पत्र:
सायना विला,
लक्ष्मण नगर,
जी.के.रोड,
पुणे।
दिनांक: १३ जुलाई, २०२१
प्रिय सहेली परी,
नमस्ते।
कैसी हो तुम? मैं उम्मीद करती हूँ कि तुम सकुशल होंगी। इस पत्र के द्वारा मैं तुम्हें दीवाली के त्योहार पर मेरे घर पर निमंत्रित कर रही हूँ।
कुछ ही दिनों में दिवाली आनेवाली है। इस त्योहार में हमारे शहर में काफी रोनक लगी होती है। अलग अलग जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
दीवाली के दिन हमारी सोसायटी में अलग अलग प्रतियोगिताओंं का आयोजन किया जाता है। वहाँ हमें बहुत मजा आता है। सब लोग मिलजुलकर हँसी खुशी से दीवाली मनाते है।
मैं चाहती हूँ कि तुम भी हमार यहाँ मनाई जानेवाली दीवाली का हिस्सा बनो। तुम्हें यहाँ आकर बहुत आनंद आएगा।
तुम्हारे आने से मुझे भी बहुत खुशी होगी।
तुम्हारी सहेली,
काव्या।
दीपावली के त्योहार पार गाव शहर कि रौनक देखने अपने घर आने का निमंत्रण देते हुए मित्र/सहेली को अनोप्छरिक पत्र लिखिये ?
वर्मा हॉउस ,
विकास नगर,
शिमला |
दिनांक 19 जून , 2021
प्रिय साक्षी ,
हेल्लो साक्षी , आशा करती हूँ , तुम ठीक होगी । मैं अभी अपने स्थान में ठीक हूँ | इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें अपने गाँव में दीपावली के त्योहार की रौनक देखने के लिए निमंत्रण भेज रही हूँ | तुम्हें अपने परिवार के साथ जरुर आना है | मैं तुम्हें शहर से दूर , शहर अलग , रीति-रिवाज़ और पारम्परिक दीपावली दिखाना चाहती हूँ |
हम सब मिलकर एक साथ गाँव में दीपावली बनाएंगे | गाँव में तरह के पकवान बनते है | सब एक साथ मिलकर बहुत अच्छे से दीपावली मनाते है | मैं दिल से तुम्हें अपने गाँव में दीपावली के लिए निमंत्रण दे रही हूँ | तुम्हें जरुर आना है |
अपना ध्यान रखना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी |
तुम्हारी सहेली ,
आरती |