Hindi, asked by shashwat2415, 1 month ago

दिपावालि के त्योहार पार गाव शहर कि रोनक देखने अपने घर आने का निमंत्रण देते हुए मित्र/सहेली को अनोप्छरिक पत्र लिखिये ? ​

Answers

Answered by satendrakasana44841
1

Answer:

दिपावली के त्योहार पार शहर कि रोनक देखने अपने घर आने का निमंत्रण देते हुअ सहेली को

पत्र:

सायना विला,

लक्ष्मण नगर,

जी.के.रोड,

पुणे।

दिनांक : १३ जुलाई, २०२१

प्रिय सहेली परी,

नमस्ते।

कैसी हो तुम? मैं उम्मीद करती हूँ कि तुम सकुशल होंगी । इस पत्र के द्वारा मैं तुम्हें दीवाली के त्योहार पर मेरे घर पर निमंत्रित कर रही हूँ।

कुछ ही दिनों में दिवाली आनेवाली है। इस त्योहार में हमारे शहर में काफी रोनक लगी होती है। अलग अलग जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

दीवाली के दिन हमारी सोसायटी में अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। वहाँ हमें बहुत मजा आता है। सब लोग मिलजुलकर हँसी खुशी से दीवाली मनाते है।

मैं चाहती हूँ कि तुम भी हमार यहाँ मनाई जानेवाली दीवाली का हिस्सा बनो। तुम्हें यहाँ आकर बहुत आनंद आएगा।

तुम्हारे आने से मुझे भी बहुत खुशी होगी ।

तुम्हारी सहेली,

काव्या।

Similar questions