दीप वंश और महा वंश नामक ग्रंथ का संबंध किस धर्म से है
Answers
Answered by
4
Answer:
baudh dharm se
Explanation:
Answered by
0
उतर :- दीप वंश और महा वंश नामक ग्रंथ का संबंध बौद्ध धर्म से है l
व्याख्या :-
- दीप वंश और महा वंश नामक ग्रंथ में श्रीलंका के इतिहास के साथ साथ अशोक के द्वारा विदेश में बौद्ध धर्म के प्रचार का वर्णन मिलता है l
- ये दोनो ग्रंथ पाली भाषा में लिखे गए है l
- दीपवंश दीपंकर नामक विद्वान के द्वारा चौथी सदी के मध्य मे लिखा गया जबकि महावंश पांचवी सदी मे महानाम नामक विद्वान ने लिखा |
- ये दोनों ग्रंथ बौद्ध धर्म के प्राचीनतम ग्रंथ त्रिपिटक पर आधारित ग्रंथ हैं ।
अत, सही उतर है बौद्ध धर्म ll
यह भी देखें :-
प्रश्न-7
बौद्ध साहित्य की रचना किस भाषा में हुई है ?
In which language is Buddhist literature composed?
https://brainly.in/question/41262476
Similar questions