Hindi, asked by loveekta83, 10 months ago

दीपावली के महत्व के विषय में दो मित्र के बीच हुए बातचीत के रुप में एक संवाद​

Answers

Answered by Priatouri
3

दीपावली के महत्व के विषय में दो मित्र के बीच संवाद |

Explanation:

इकबाल: अरे मित्र राघव कल तुम हमारे साथ कबड्डी खेलने क्यों नहीं आए?

राघव: क्या बताऊं दोस्त मेरी माता जी घर पर दीपावली के उपलक्ष में सफाई कर रही है जिसमें मुझे उनका हाथ बटाना पड़ता है।

इकबाल: दीपावली के उपलक्ष में इतनी सफाई? दीपावली का ऐसा भी क्या महत्व है मित्र?

राघव: दीपावली के त्यौहार का हिंदू धर्म के लोगों के जीवन में बहुत अधिक महत्व है।

इकबाल: परंतु ऐसा क्यों?

राघव: ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन श्री रामचंद्र जी सीता माता और लक्ष्मण जी के संग 14 वर्ष का वनवास काट अयोध्या वापस लौटे थे। उनके आने की खुशी में अयोध्यावासियों ने पूरे अयोध्या नगर में घी के दिए जलाए और खुशियां मनाई इसीलिए दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है।

इकबाल: अच्छा तो फिर इस दिन तुम हिंदू लोग भगवान राम की पूजा करते हो?

राघव: नहीं मित्र इस दिन हम लोग लक्ष्मी जी जो कि धन की देवी हैं और श्री गणेश जी की पूजा करते हैं।

इकबाल: अच्छा।

और अधिक जानें:

Samvad Lekhan in hindi

brainly.in/question/771964

Similar questions