Hindi, asked by shauryaggarwal99, 19 days ago

दीपावली की शुभकामना देते हुए मित्र को संदेश लिखे |​

Answers

Answered by claxmi190gmailcom
1

Answer:

दीए की रोशनी से,

सब अन्धेरा दूर हो जाए,

दुआ है कि आप जो चाहो,

वो सब खुशी मंज़ूर हो जाए,

दिवाली 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं.

– लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,

सोने चांदी से भर जाए आपका घर बार,

जीवन में आएं ख़ुशियां अपार,

शुभकामना हमारी करें स्वीकार,

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.

– धन धान्य से भर जाए घर, हो वैभव अपार,

खुशियों के दीपों से सज्जित, हो सारा संसार,

आंगन विराजे लक्ष्मी, आओ करें सत्कार,

आंगन मे भर दें उजाला, दीपों का ये त्योहार.

शुभ दिवाली 2021

– चांद की चांदनी मुबारक, सूरज को रौशनी मुबारक,

आपको और आपके पूरे परिवार को दीपावली मुबारक.

शुभ दीपावली 2021

– पल पल से बनता है अहसास,

अहसास से बनता है विश्वास,

विश्वास से बनता है रिश्ता,

और रिश्ते से बनता हैं कोई खास

हैप्पी दिवाली 2021

– प्रकाश व खुशियों के महापर्व,

दीपावाली में आपके जीवन में,

सुख, शांति और समृद्धि लाए.

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

– आई दिवाली संग खुशियां हज़ार लेकर,

मनाओ हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर,

हंसते मुस्कुराते दीप आप जलाना,

जीवन में अपने हजारों खुशियां लाना.

शुभ दीपावली 2021

– दीपक की रौशनी से झिलमिलाता आंगन हो,

पटाख़ों की गूंज से आसमान रौशन हो,

ऐसे झूम के आए ये दिवाली

हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो.

शुभ दिवाली 2021

– दीपावली की शुभ बेला में,

अपने मन का अन्धकार मिटाएं,

मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं,

दीपों का ये त्योहार मनाएं.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.

– गणपति और मां लक्ष्मी आपके दुखों का नाश करें,

रौशनी के दीप आपके घर में खुशहाली लाएं.

दिवाली की ढेर सारी बधाई

– मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,

जीवन में नई खुशियों को लाना,

दुख दर्द अपने भूलकर,

सबको गले लगाना,

प्यार से ये दिवाली मनाना.

यह भी पढ़ें – Diwali 2021 : मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो दिवाली की रात पढ़ें देवराज इंद्र द्वारा रचित महालक्ष्मी स्तोत्र, करें इन मंत्रों का जाप

यह भी पढ़ें – Diwali 2021: रंग-बिरंगी मिठाइयां होती हैं सेहत के लिए घातक, खरीदने से पहले याद रखें ये बातें

Tags

Diwali 2021

Diwali

Similar questions