English, asked by swostikathatoi9, 5 months ago

दीपावली का त्यौहार खुशियों और सुख-समृद्धि का त्यौहार है। यह पांच दिवसीय, हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला, सबसे बड़ा त्यौहार है। दिवाली के त्यौहार को सिर्फ हमारे देश में ही नहीं, विदेशों में भी मनाया जाता है।इस दिन अमावस्या की काली रात होने के बावजूद भी पूरा भारत रोशनी से जगमगाया हुआ होता है।कहा जाता है कि जिस दिन भगवान राम अयोध्या लौट कर आए थे उस दिन अमावस्या की काली रात थी। जिसके कारण वहां पर कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा था, इसलिए अयोध्या वासियों ने वहां पर दीपक जलाए थे। यह भी एक कारण है कि इस दिन को अंधकार पर प्रकाश की विजय भी माना जाता है। दिवाली का माहौल यह होता है कि लोग रंग बिरंगी लाइट से अपने अपने घरों को सजाते हैं, सब अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ घरों के बाहर पटाखा फोड़ते हैं और इसी तरह मैं भी हर साल अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ दिवाली मनाती आ रही।
लेकिन इस साल कोवीड १९ के कारण हमारा भारत बहुत चिंतित हैं और इसलिए मैं और मेरी परिवार के सदस्यों ने यह तय किया है कि हम इस साल कुछ ज़्यादा ही सावधानी से दिवाली मनाएंगे जैसेकि मैं हर साल अपने रिश्तेधरो के साथ दीवाली मनाती आ रहीं हूं, वैसे इस साल मैं ऐसा ना करके अपने परिवार के साथ ही घर में मनाऊंगी, साथ ही साथ मैंने यह भी तय किया है कि मैं इस साल से पटाखा नहीं फोड़ूगी ताकि हमारे वातावरण की सम्स्या, पटाखा के जले हुए दुआ से बढ़ ना जाए और किसी मरीज को तकलीफ ना हो। हर साल मैं अपने पापा से मिठाइयों के दुकान से ढेर सारी मंगवाती थी, पर इस साल मैंने यह तय किया है कि मैं और मेरी मम्मी मिलकर खुद घर में ही कुछ मिठाईयां बनाएंगे जिससे हमें कोई विभ्रांती नहीं होगी कोरोना के डर से और हम कोशिश करेंगे कि कुछ गरीब बच्चों को अपने घर की पकवान खिलाए।
अतः मैं मानती हूं कि हर साल की तरह मैं इस साल दीवाली नहीं माना पा रही पर इस परिस्थिति को देखकर मैं यही कहना चाहती हूं कि हम सभी को इस दीवाली बहुत ही सावधानी से मनाना चाहिए ताकि सभी स्वथत रहे।

convet it into english plzz help plzzzz​

Answers

Answered by m28075597
0

Answer:

Deepawali is a festival of happiness and prosperity. This five-day, celebrated by Hindus, is the biggest festival. The festival of Diwali is celebrated not only in our country but also abroad. On this day, despite the dark night of Amavasya, the whole of India is illuminated with light. It is said that the day Lord Rama returned to Ayodhya. That day was the dark night of Amavasya. Because of which nothing was visible there, so the people of Ayodhya lit lamps there. This is also one of the reasons that this day is also considered the victory of light over darkness. The atmosphere of Diwali is that people decorate their homes with colorful lights, everyone burnt firecrackers outside their homes with their relatives and friends, and so did I celebrate Diwali with my family and relatives every year.

But this year due to Kovid 19 our India is very worried and so I and my family members have decided that we will celebrate Diwali very carefully this year as I have been celebrating Diwali every year with my relatives, Well this year, I will not only do this and celebrate with my family at home, but I have also decided that I will not burst firecrackers from this year so that the problem of our environment does not get aggravated by burnt fire of firecrackers and any The patient should not suffer. Every year I used to get a lot of sweets from my father from the sweet shop, but this year I have decided that myself and my mother will make some sweets at home by themselves so that we will not have any discrimination due to fear of corona and we will try That some poor children should be fed the dish of their home.

Therefore, I believe that like every year, I am not able to consider Diwali this year, but seeing this situation, I want to say that we all should celebrate this Diwali very carefully so that everyone remains healthy.

Similar questions