Hindi, asked by birlapaarit, 11 hours ago

दीपावली में इस साल आपने किस की मदद की उसका विवरण 20 पंक्तियों में करें​

Answers

Answered by nilesh102
0

दिपावली त्योहार :

दिपावली खुशियों का त्योहार होता है। हमे इस त्योहार में खुशियां बतानी चाहिए। तो में मेने और मेरे मित्रों ने यह तय किया की आज हम कुछ इन दस दिनों की दिवालिकी छुट्टियों में हम आज सब की मदत करें का फैसला किया।

हमे शुरुआत अपनी सोसायटी से की, हमे पहले दिन हमारे सोसायटी के सफाई कर्मचारियों की मदत की, हम सब ने, मिल कर पूरी सोसायटी साफ की। हमने आगे यह निर्णय लिया की प्रदूषण काम करने के लिए हम दिवाली में पाठक नही फोड़ेंगे। हमने बच्चे हुए पैसों से कुछ नए कपड़े खरीदे, दिवाली के तोफे के तौर पर हमने वो कुछ गरीब बच्चों में बांट दिए। दिवाली के हर दिन हमने पेड़ लगाने का और उनकी देखभाल करने का निश्चय किया।

हमने इस दिवाली में पर्यावरण को बचाने के लिए कई सूचना फलक तयार किए और गली गली जाकर पर्यावन का महत्व समझाया। दिवाली में हम खुशियां माननी है लेकिन पर्यावरण को ध्यान में रख कर। हमने इस प्रकार पर्यावरण तथा दोस्तों (कुछ गरीब बच्चों, सफ़ाई कर्मचायीयो) की मदत की।

Learn more :

कोरोना के मरने वाले व्यक्तियों के विषय में चिंता व्यक्त करते हुए करते हुए दोनों छात्रों के बीच संवाद लिखिए

https://brainly.in/question/42636844

खेल तमाशा दिखा कर या अन्य किसी ऐसे तरीके से पेट भरने वाले किसी हमउम्र बच्चे को देखकर आपके मन में क्या विचार उठते हैं | अ...

https://brainly.in/question/42636123

Similar questions