Hindi, asked by tegbirsingh31, 1 year ago

दीपावली पर आतिशबाजी के कारण फेलने वाले प्रदूषण के संबंध में दो मित्रों के बीच में संवाद ।।​

Answers

Answered by bhatiamona
19

दीपावली पर आतिशबाजी के कारण फेलने वाले प्रदूषण के संबंध में दो मित्रों के बीच में संवाद ।

मित्र 1 : मोहन कल दीपावली है , तुमने क्या तैयारी कर ली ?

मित्र 2 :  हाँ , राम का दीपावली है , पर तैयारी क्या करनी , मुझे दीपावली से बहुत डर ल्ग्ताल्गता है अब |

मित्र 1 : पर क्यों डर लगता है |

मित्र 2 : राम , मुझे दीपावली पर पटाखे और आतिशबाजी जलाने के बाद जो प्रदूषण फैलात है , मुझे उससे बहुत डर लगता है |

मित्र 1 : हाँ , बात तो सही कह रहे हो , प्रदूषण के कारण बहुत से लोग बीमार हो जाते है |

मित्र 2 : मैं पिछले साल बहुत बीमार हो गया था , मुझे साँस लेने में मुश्किल हो गए थी |

मित्र 1 : सब को पता है , पटाखे और आतिशबाजी बजाने से प्रदूषण फैलता है , फिर लोग समझते नहीं है , हर बार बहुत पटाखे जलाते है |

मित्र 2 : यह बात सच्च है , पर जब तक हम इस बात को नहीं समझेंगे , हम प्रदूषण को कम नहीं कर सकते है |

मित्र 1 : मैं दीपावली में खुब मिठाइयाँ खाता हूँ और दोस्तों के साथ डांस मस्ती करता हूँ | अब मैं पटाखे नहीं जलाता |

मित्र 2 : यही बात हम सभी समझ जाना चाहिए , कि पटाखे , आतिशबाजी जलाना हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/3605198

Pita or Putra ke bich paryavaran per samvad

Similar questions