Hindi, asked by aastharawat738, 7 months ago

दीपावली पर अनुच्छेद​

Answers

Answered by anoopk691
47

Answer:

दिपावली को दीप का त्यौहार भी कहा जाता है। दिवाली इसलिए मनायी जाती है क्योंकि इस दिन भगवान श्री राम 14 साल का वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे। भगवान श्री राम के वापिस अयोध्या लौटने की खुशी में वहां के लोगों ने इस दिन को दीवाली के रूप में मनाया। दिवाली का त्यौहार हर साल अक्टूबर या नवम्बर माह में आता है।

Explanation:

PLEASE MARK ME AS BRAINLIST AND GIVE ME THANKS and like my answer , because I help everyone if anyone needs.

Answered by XxCharmingGuyxX
17

दीपावली

----------------------------------------------------------

मानव जीवन में उत्सवों का महत्वपूर्ण स्थान है यदि मनुष्य हमेशा कार्य ही करता रहे और आनंद नहीं बनाए तो जीवन मशीन के समान हो जाएगा जिनमें सरसता नहीं रहेगी और इनमें मन अशांत रहेगा अतः हमारी ऐसी परंपरा है कि वर्ष भर हम में यदा-कदा हम कोई ना कोई पर्व मनाया करते हैं दीपावली ऐसा एक प्रसिद्ध पर्व है साधारण उत्सवों के पीछे कोई ऐतिहासिक घटना होती है क्या कोई धार्मिक अनुष्ठान दीपावली के साथ भी यही बात है यह पर असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है कहा जाता है कि रामचंद्र जी लंका के राजा रावण पर विजय प्राप्त करके अयोध्या इसी दिन लौटे थे उस दिन लक्ष्मी की पूजा की जाती है तथा अनेक प्रकार के आमोद प्रमोद किए जाते हैं दीपिका कार्तिक के महीनों में उल्लास के साथ मनाई जाती है इस दिन सभी लोग अपने घर साफ करते हैं मकान दुकान आदि अच्छी तरह जीते जाते हैं संध्या में लोग अपने अपने दरवाजे पर दीपक जला कर रखते हैं व्यापारिक को विशेष उल्लास से मनाते हैं दुकानदार अपनी दुकानों को सजाते हैं जहां बिजली उपलब्ध है बाहर रंग-बिरंगे बिजली के बल्ब से घर से सजाए जाते हैं कहीं-कहीं दीपावली के दिन धनतेरस मनाने की प्रथा है इस दिन बर्तन की दुकान से बर्तन खरीदने की प्रथा है आता है तो उनके उत्साह देखते ही बनती है यहां क्या काम आती है कितने लोगों को ऐसा विश्वास है इस देश में निवास करने आती है रात भर देवी का पूजन करते हैं तथा अशुभ माना जाता है जो मनुष्य करते हैं वह समझते हैं कि पूरे वर्ष धन की हानि नहीं होगी इसी प्रकार उन्हें प्राप्त होगा इसलिए मनुष्य भी खेलते हैं और 1 दिन की उधार देते हैं ना कोई उठाते हैं लोग जुआ खेलते यह

Similar questions