दीपावली पर डायरी लेखन
Answers
*दीपावली *
परम मित्र अभिनंदन,
कार्तिक मास शुरू हो गया है l अब कुछ दिनों के बाद दीपावली आएगी हर बार की तरह कार्तिक की शुरू तारीख से ही दीया बाती दिखाने की परंपरा है l उसके बाद मेले का सामान गिरने लगे हैं l
मंदिर में सजावट और मूर्ति बनाने की तैयारी होने लगी है l दीपावली आने से पहले हम लोग खुश होते हैं l
मंदिर में सजावट और मूर्ति बनाने की तैयारी होने लगी है l दीपावली आने से पहले हम लोग खुश होते हैं l दीपावली में हम लोग घर की सजावट खूब हंसी खुशी से करते हैं l
दीपावली के दिन पूजा करने जाते हैं l और शाम में घर में लक्ष्मी पूजा मां की पूजा करते हैं l पूजा करने के बाद घर का कोना कोना से मोमबत्ती और दीप जलाते हैं l
हर जगह लाइट जली होती है और बाजी भी खूब धूमधाम से शाम में हम लोग को मस्ती से पटाखे छोड़ते हैं l और मिठाई खाते हैं l और एक दूसरे को बधाइयां देते हैं l
फिर रात में मेला देखने जाते हैं l मेले में हम लोग चर्चा में रसगुल्ला खाते हैं l और झूला झूलते हैं l
फिर रात में मेला देखने जाते हैं l मेले में हम लोग चर्चा में रसगुल्ला खाते हैं l और झूला झूलते हैं l पूरा मेला देखते हैं l मेले में कई तरह के खिलौने आते हैं l
बम पिस्तौल बंदूक जिसमें कि बड़े और बुजुर्ग साहब खुशी-खुशी मौज मस्ती करते हैं l
दीपावली के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को बधाइयां !
तुम्हारा प्रिय मित् fuggi
Answer:
Hope this helps!