Hindi, asked by ns978827, 4 months ago

दीपावली पर लक्ष्मी जी की पूजा क्यों की जाती है​

Answers

Answered by Anonymous
8

ग्रंथों के मुताबिक, कार्तिक महीने की अमावस्या को समुद्र मंथन से लक्ष्मी जी प्रकट हुई थीं इसलिए इस दिन लक्ष्मी पूजा की जाती है। पद्म पुराण के मुताबिक, इस दिन दीपदान करना चाहिए। इससे पाप खत्म हो जाते हैं इसलिए इस दिन दीपक जलाए जाते हैं। दीपों की कतार के कारण ही इसे दीपावली (दीप अवली) कहा जाता है।

Hope it helps u ♡!!

Answered by ayan7135
1

लक्ष्मी पूजा, दिवाली के पांच दिवसीय त्योहार के तीसरे और मुख्य दिन को चिह्नित करती है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत और भगवान राम की 14 साल बाद अयोध्या लौटने की निशानी है। ... यह वह दिन है जब धन की देवी, लक्ष्मी की पूजा सौभाग्य और समृद्धि में करने के लिए की जाती है

Similar questions