Hindi, asked by kajalgupta25sep, 1 year ago

दीपावली पर निबंध 10 line ​

Answers

Answered by roopesh9242
17

Answer:

दीपावली के शुभ अवसर पर सभी लोगों को नए कपड़े पहनना, दीये जलाना, घूमना, मिठाई खाना खूब पसंद आता है.

लोग यही सोचते हैं कि कुछ अच्छे से अच्छा किया जाए और सबसे अलग किया जाए.

लोग अपने अपने तरीके से दिवाली का त्योहार मनाना पसंद करते हैं जैसे कि दीपावली वाले दिन किसी को अच्छा खाना पसंद होता है ज्यादा इंटरेस्ट होता है तो किसी को मिठाई खाने में बहुत आनंद आता है.

Explanation:

Please mark me as brainliest answer

Answered by GodLover28
2

दिवाली पर निबंध⤵

दिवाली का त्योहार रोशनी का त्योहार है इस त्यौहार की वजह से हमारे पूरे पृथ्वी पर रोशनी आता है छोटे-छोटे बच्चे पटाखे जलाते हैं और घर में लक्ष्मी और गणेश की पूजा होती है पुरानी कथाओं के अनुसार दिवाली के दिन श्री राम जी 14 वर्ष के वनवास के बाद रावण का अंत करके वापस लौटे थे महल में और इससे हमें यह संकेत मिलता है कि हमेशा बुराई का अंत होता है और अच्छाई और सत्य विजय पाता है और हमारे जीवन में खुशहाली और रोशनी लाता है इसलिए दिवाली के रात में सभी घरों में दिए कैंडल से रोशनी के सजाया जाता है हमारे जीवन में हमेशा रोशनी रहे और बच्चे लोग खुशियां बनाते हैं पटाखे जलाते और देवी लक्ष्मी और श्री गणेश हमारे घर में प्रवेश करते हैं और देवी लक्ष्मी श्री गणेश प्रवेश करते हैं इसी वजह से दिवाली के पहले घर की सफाई होती है सारे भगवान का स्वागत करने के लिए और हमेशा जीवन में खुशहाली आए भगवान से यही दुआ है हमारीI

Similar questions