दीपावली पर निबंध लिखें
Answers
दिवाली पर निबंध⤵
दिवाली का त्योहार रोशनी का त्योहार है इस त्यौहार की वजह से हमारे पूरे पृथ्वी पर रोशनी आता है छोटे-छोटे बच्चे पटाखे जलाते हैं और घर में लक्ष्मी और गणेश की पूजा होती है पुरानी कथाओं के अनुसार दिवाली के दिन श्री राम जी 14 वर्ष के वनवास के बाद रावण का अंत करके वापस लौटे थे महल में और इससे हमें यह संकेत मिलता है कि हमेशा बुराई का अंत होता है और अच्छाई और सत्य विजय पाता है और हमारे जीवन में खुशहाली और रोशनी लाता है इसलिए दिवाली के रात में सभी घरों में दिए कैंडल से रोशनी के सजाया जाता है हमारे जीवन में हमेशा रोशनी रहे और बच्चे लोग खुशियां बनाते हैं पटाखे जलाते और देवी लक्ष्मी और श्री गणेश हमारे घर में प्रवेश करते हैं और देवी लक्ष्मी श्री गणेश प्रवेश करते हैं इसी वजह से दिवाली के पहले घर की सफाई होती है सारे भगवान का स्वागत करने के लिए और हमेशा जीवन में खुशहाली आए भगवान से यही दुआ है हमारीI