Hindi, asked by hiranyawashimkar, 8 hours ago

दीपावली पर्व का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखना।​

Answers

Answered by itzlisa91331
0

Answer:

Explanation:

शाहदरा,

नई दिल्ली

दिनांक: 4-4-20210

प्रिय राहुल

एक प्यारा सा नमस्कार

 

मैं यहाँ स्वस्थ और सानंद हूँ। आशा करता हूँ तुम भी मजे में होंगे। दिवाली आनेवाली है, कैसी चल रहीं हैं तुम्हारी तैयारियां। सुना है कि इस बार कोरोना महामारी की वजह से कई जिलों मे आतिशबाजी पर पाबंदी लगी है। तुम्हारा शहर भी इसमे शामिल है। मुझे पता है तुम्हें आतिशबाजी चलाना और देखना बहुत पसंद है।

संयोग वश मेरे नगर में अभी ऐसी कोई पाबंदी नहीं है। अगर तुम्हें दिवाली का आनंद उठाना है तो मैं तुम्हें यहाँ आमंत्रित करना चाहता हूँ। यह एक पंथ दो काज होगा। तुमसे मिलना तो होगा ही साथ ही दोनों दोस्त पहली बार एक साथ त्योहार मनाएंगे। आशा है तुम्हें मेरा सुझाव पसंद आएगा और तुम मेरा निमंत्रण जरूर स्वीकार करोगे।

घर में सभी बड़ों को मेरा प्रणाम कहना और छोटों को प्यार।

तुम्हारा मित्र

मोहन

दीपावली मे अपने मित्र को घर बुलाने के लिए पत्र लिखें। (9-10)

पी.सी. कॉलनी

कंकडबाग,

पटना

दिनांक– 4-4-2021

प्रिय मित्र

सप्रेम नमस्कार

मैं यंहा कुशल पूर्वक हूँ और तुम्हारी कुशलता कि कामना करता हूँ। बहुत दिन हुए तुमने मुझे कोई पत्र नहीं लिखा। आशा करता हूँ सब कुछ अच्छा ही होगा। तुमने मुझे बताया था कि इस बार तुम्हारे मम्मी पापा दिवाली में गांव जा रहे हैं और तुम अकेले ही घर पर रहोगे। यही अवसर है जब हम साथ रहकर त्योहार का आनंद ले सकते हैं।

दिवाली का त्योहार मुझे बहुत प्रिय है क्योंकि इस दिन पूरा वातावरण रोशनी से नहा उठता है।

त्योहार के अवसर पर अपने परिवार से अलग रहना बहुत बुरा लगता है। इसलिए मैं तुम्हें अपने पास बुलाना चाहता हूँ। मैं वादा करता हूँ कि मेरे परिवार के साथ दिवाली का त्योहार मना कर तुम्हें बहुत अच्छा लगेगा। चाचाजी से अनुमति प्राप्त कर मुझे अवश्य बताना। यह सोच कर मन रोमांचित हो रहा कि इस बार दिवाली में तुम मेरे साथ होंगे। इस बार दिवाली कि खुशियां दुगुनी होने वाली हैं।

चाचा एवं चाची को मेरा प्रणाम बोलना।

तुम्हारे उत्तर की प्रतीक्षा में

तुम्हारा मित्र

अमर

दीपावली में अपने मित्र को अपने घर बुलाने के लिए एक पत्र लिखिए। (6, 7, 8)

रामघाट रोड,

अलीगढ़

दिनांक- 5-4-2021

प्रिय मित्र,

नमस्कार

कल तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर अति प्रसन्नता हुई कि तुम कुशल पूर्वक हो। मैं भी यंहा कुशल से हूँ। यह पत्र मैंने एक विशेष उद्देश्य से लिखा है। तुम्हें तो पता ही होगा कि दिवाली का पर्व आनेवाला है। इस बार दिवाली पर मैं तुम्हें अपने घर आमंत्रित करना चाहता हूँ। मेरे घर के सभी सदस्य तुमसे मिलकर बहुत प्रसन्न होंगे।

मेरे यंहा दिवाली अत्यंत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाता है। पूरे घर कि साफ सफाई के बाद उसे अच्छे से सजाया जाता है। शाम को हम सभी नए कपड़े पहनकर लक्ष्मी गणेश कि पूजा करते है और उसके बाद रोशनी वाले आतिशबाजी का आनंद लेते हैं। मैं चाहता हूँ कि एक बार तुम मेरे घर आकर मेरे साथ दिवाली मनाओ। मुझे पक्का विश्वास है तुम्हें बहुत आनंद आएगा।

घर के सभी सदस्यों को मेरा यथोचित अभिवादन बोलना। तुम्हारी सहमति कि आशा में

तुम्हारा मित्र

Answered by prchu07
0

Answer:

शाहदरा,

नई दिल्ली

दिनांक: 4-4-20210

प्रिय राहुल

एक प्यारा सा नमस्कार

मैं यहाँ स्वस्थ और सानंद हूँ। आशा करता हूँ तुम भी मजे में होंगे। दिवाली आनेवाली है, कैसी चल रहीं हैं तुम्हारी तैयारियां। सुना है कि इस बार कोरोना महामारी की वजह से कई जिलों मे आतिशबाजी पर पाबंदी लगी है। तुम्हारा शहर भी इसमे शामिल है। मुझे पता है तुम्हें आतिशबाजी चलाना और देखना बहुत पसंद है।

संयोग वश मेरे नगर में अभी ऐसी कोई पाबंदी नहीं है। अगर तुम्हें दिवाली का आनंद उठाना है तो मैं तुम्हें यहाँ आमंत्रित करना चाहता हूँ। यह एक पंथ दो काज होगा। तुमसे मिलना तो होगा ही साथ ही दोनों दोस्त पहली बार एक साथ त्योहार मनाएंगे। आशा है तुम्हें मेरा सुझाव पसंद आएगा और तुम मेरा निमंत्रण जरूर स्वीकार करोगे।

घर में सभी बड़ों को मेरा प्रणाम कहना और छोटों को प्यार।

तुम्हारा मित्र

मोहन

Similar questions