दोपहरी कविता में किस ऋतु का वर्णन किया गया विष्णु दुस्तानी और प्रकृति पर क्या प्रभाव पड़ता है
Answers
Answered by
6
¿ दोपहरी कविता में किस ऋतु का वर्णन किया गया ? इस ऋतु का प्रकृति पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
✎... ‘दोपहरी’ कविता में ग्रीष्म यानि गर्मी की ऋतु का वर्णन किया गया है। गर्मी की इस ऋतु का प्रकृति पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ता है। तारकोल की काली चड़के अंगारे जैसी जल जाती हैं। पेड़ों की पत्तियां, छाल वगैरह सब गर्मी के कारण झुलस जाती हैं। सारे पेड़-पौधे कंकाल की तरह ठूंठ बनकर रह जाते हैं। गर्मी की प्रचंडता के कारण चारों तरफ हाहाकार मच जाता है। जनता गर्मी से त्राहि-त्राहि कर उठती है। कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकलना चाहता, क्योंकि बाहर निकलने पर गर्म हवा के थपेड़े खाने को मिलेंगे। क्या पक्षी क्या जानवर सब गर्मी से त्रस्त हो जाते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions