Hindi, asked by vivek5597, 10 months ago

दोपहर, नीलकंठ में से संख्यावाचक शब्द कौन – सा है ?​

Answers

Answered by pooja0901kumari
2

Answer:

dopahar sankhya wachak shabd h

kuki isme sankhya h

Answered by mindfulmaisel
0

'दोपहर' संख्यावाचक शब्द है

संख्यावाचक शब्द- ऐसे शब्द जिनमें किसी संख्या का बोध या उल्लेख हो, संख्यावाचक शब्द कहलाते हैं. संख्यावाचक शब्द अथवा विशेषण, विशेषण का एक प्रकार है. ये किसी विशेषण के संख्या का बोध कराती हैं.

'दोपहर' संख्यावाचक शब्द है

'दोपहर' शब्द में द्विगु समास है. इसमें 'दो' एक संख्यावाचक विशेषण है और 'पहर' किसी समूह या समाहार का बोध करता है.  'दोपहर' शब्द में दो का बोध होता है जिसका अर्थ है दो पहरों का समाहार.

'नीलकंठ' शब्द में संख्या का बोध नहीं होता बल्कि रंग यानि की गुण का बोध होता है इसलिए ये संख्यावाचक नहीं है,  गुणवाचक विशेषण है.

Similar questions