Hindi, asked by maria2113, 10 months ago

दीपक और बाती के माध्यम से कवि ने ईश्वर और भक्त के संबंध को किस
प्रकार स्पष्ट किया है ?

Answers

Answered by shishir303
34

दीपक और बाती के माध्यम से कवि रैदास ने ईश्वर और भक्त के बीच के संबंध को इस तरह स्पष्ट किया है कि कवि रैदास कहते हैं कि हे प्रभु आप दीपक हो और हम उस दीपक की बाती हैं। हम आपके ज्ञान और प्रकाश की जोत को दिन रात जलाये रखते हैं। कवि का कहने का तात्पर्य यह है कि भक्त लोग ईश्वर की भक्ति में स्वयं को हर पल, हर समय, दिन-रात आलोकित बनाए रखते हैं।

दीपक और बाती का गहरा संबंध है। बाती के बिना दीपक अधूरा है और दीपक के बिना बाती का कोई महत्व नहीं। इसीलिए कबीरदास कहते हैं कि हे प्रभु आप हम भक्तों के बिना अधूरे हैं और आपके बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं। इस तरह कवि ने दीपक और बाती के अटूट संबंध का उदाहरण प्रस्तुत कर ईश्वर और भक्त के बीच के संबंध को स्पष्ट किया है।

Answered by saranshashibu123
6

Answer:

हृदय से अहंकार समाप्त हो जाने पर ईश्वर से साक्षात्कार की अनुभूति होती है।

Explanation:

Similar questions