Science, asked by shanweesingh2005, 3 months ago

दो परमाणु के बीच इलेक्ट्रॉन युग्म को अपनी तरफ आकर्षित करने की प्रवृत्ति क्या कहलाती है ​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

आवर्त सारणी के पी ब्लॉक तत्वों के समूह 12 ,13,14, और 15 के होते हैं।इन तत्वों को भरने में सबसे बाहरी इलेक्ट्रॉनों के द्वारा विशेषता है p-अपने परमाणुओं के कक्षीय.इन तत्वों और उनके यौगिकों के कुछ एक महत्वपूर्ण खेलहमारे दैनिक जीवन में भूमिका। उदाहरण के लिए:नाइट्रोजन अमोनिया, नाइट्रिक अम्ल और उर्वरकों के निर्माण में प्रयोग किया जाता है l

Answered by abhi178
2

उत्तर : विद्युत्-ऋणात्मकता

प्रश्न : दो परमाणु के बीच इलेक्ट्रॉन युग्म को अपनी तरफ आकर्षित करने की प्रवृत्ति क्या कहलाती है ?

व्याख्या : दो परमाणु के बीच इलेक्ट्रॉन युग्म को अपनी तरफ आकर्षित करने की प्रवृत्ति विद्युत - ऋणात्मकता कहलाती है । यह किसी तत्व का एक ऐसा रासायनिक गुण है जो दर्शाता है कि उस तत्व के परमाणु किसी सहसंयोजी आबन्ध मे इलेक्ट्रान के युग्म को आकर्षित करने में कितना सक्षम है ।

अतः दो परमाणु के बीच इलेक्ट्रॉन युग्म को अपनी तरफ आकर्षित करने की प्रवृत्ति विद्युत ऋणात्मकता कहलाती है

[ नोट : सामान्यतः अधातु में विद्युत ऋणात्मकता अधिक होती है सबसे ज्यादा फ्लोरीन , उसके बाद ऑक्सीजन और उसके बाद क्लोरीन , ये तीनो सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मकता गुण वाले तत्व हैं ]

Similar questions