Hindi, asked by seemadevi12382, 2 months ago

दीपदान' एकांकी के शीर्षक की सार्थकता पर प्रकाश डालिए।​

Answers

Answered by shishir303
13

‘दीपदान’ एकांकी ‘डॉ रामकुमार वर्मा’ द्वारा लिखा गया एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक एकांकी है। इस एकांकी का समस्त कथानक एक माँ के त्याग और बलिदान की गाथा के इर्द-गिर्द घूमता है। इस एकांकी के प्रमुख पात्र पन्नाधाय और कुंवर उदयसिंह है तथा अन्य पात्रों में बनवीर और सोना हैं।

इस एकांकी की मुख्य पात्र पन्नाधाय ने चित्तौड़गढ़ के राजकुमार उदयसिंह की प्राणरक्षा के अपने कर्तव्य को पूरा करने के लिए अपने पुत्र के प्राणों का बलिदान कर दिया अर्थात  अपने घर के दीप का दान कर दिया। इसीलिए इसका शीर्षक ‘दीपदान’ पूरा सार्थक शीर्षक है।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions