Hindi, asked by tanvirana6638, 2 months ago

दीपदान' एकांकी के उद्देश्य को अपने शब्दों में स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by rankitakumari73
2

hope you like it please mark it as a Brainliest

Explanation:

दीपदान का उद्देश्य भारतीय के हृदय में देश-प्रेम और कर्त्तव्य-पालन का जज्बा पैदा करना है।

इसीलिए एकांकीकार ने ऐतिहासिक कथावस्तु का चयन किया है। जिन दिनों एक एकांकी की रचना की गई, उस समय देश पराधीन था इसी परिप्रेक्ष्य में एकांकीकार ने राजपूताने की गौरवपूर्ण घटना को कथानक का आधार बनाया है। राजपूताना में देश-भक्ति, राजभक्ति और कर्त्तव्य-पालन के लिए एक से बढ़कर एक बलिदान हुए हैं। इसमें एकांकीकार ने पन्ना धाय के महान् बलिदान को चित्रित किया है। वह धाय कर्त्तव्य की बलिवेदी पर अपने पुत्र तक का सहर्ष उत्सर्ग कर देती है। वह त्याग और बलिदान की साक्षात् रूप है। एकांकीकार ने कर्तव्य-पालन के मध्य पवित्र करुणा को उभार दिया है। उसका हृदय कमल के समान कोमल है, वज्र के समान कठोर है, और चित्तौड़ के आखिरी, दीपक की रक्षा के लिए वह अपने पेट से पैदा चंदन को कुर्बान कर देती है।

Similar questions